VIDEO: पाकिस्तान से भिड़ने अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया का हुआ स्वागत, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों ने तिलक लगवाने से किया मना

Team India: दिल्ली में अफगानिस्तान को हाराने के बाद टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान से भिड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबरो को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया. लेकिन दो खिलाड़ियों ने माथे पर टीका लगवाने से साफ इंनकार कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Team India का अहमदाबाद में हुआ भव्य स्वागत

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) अच्छी लय में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने अभी इस टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत मिली है. पहले मैच में ऑस्ट्रेवलिया को धूल चटाई थी. जबकि दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को चारों का खाने चित कर दिया.

वहीं अब टीम इंडिया (Team India) अपनी तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच के लिए रोहित शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी है. जिसकी जानकारी ट्वीटर बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दी है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. भारतीय संस्कृति के अनुसार माथे पर तिलक गले में गम्छा डालकर सम्मान दिया गया.

इन दो खिलाड़ियों नहीं लगवाया टीका

भारत मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया जिस राज्य में भी अपना मैच खेलने के लिए जाती है. वहा उनका जोरदार स्वागत किया जाता है. ऐसा ही कुछ अहमदाबाद में देखने को मिला. लेकिन दो खिलाड़ियों ने अपनी हरकत से फैंस का दिल तोड़ दिया.

जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी बस से उतर को होलट में प्रवेश करने के लिए घुसे. वहां उनके स्वागत के लिए प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हुए थे. माथे पर तिलकर लगाकर प्लेयर्स की आरती उतारी गई.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुशी-खुशी तिलक लगवा लिया. लेकिन वीडियो में देखा जाता है. जैसे ही महिलाओं ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को तिलक लगाने के लिए किया तो दोनों खिलाड़ियों ने हाथ से इशारा कर मन कर दिया.

Leave a comment