Loan Costly: Bank of Baroda, HDFC Bank और ICICI Bank द्वारा MCLR बढ़ाए जाने के बाद अब एक और बैंक ने कर्ज ब्याज दर बढ़ाई है।
रिजर्व बैंक की हालिया मौद्रिक नीति बैठक के दौरान रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया। वहीं देश के एक बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने लेंडिंग रेट्स (MCLR) की सीमांत लागत में पांच आधार प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने स्टॉक फाइलिंग में कहा कि बढ़ी हुई दरें 12 अगस्त 2023 से प्रभावी मानी जाएंगी। यह वृद्धि केनरा बैंक ने की है।
केनरा बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब रातों-रात के कार्यकाल के लिए MCLR दर 7.95 फीसदी रह गई है, जो इससे पहले 7.9 फीसदी थी। एक महीने के MCLR में 8 फीसदी से बढ़कर 8.05 फीसदी हो गई है। हालांकि तीन महीने तक MCLR रेट 8.15 है। इसी तरह MCLR रेट को छह महीने के लिए 8.4 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, एक साल के लिए MCLR बढ़कर 8.7 फीसद हो गया है, जो इससे पहले 8.65 फीसद था।
रेपो रेट में वृद्धि से जुड़ी उधार दरें बढ़ाई गई (Loan Costly)
केनरा बैंक ने MCLR के साथ-साथ रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) बढ़ा दिया है। RLLR अब 9.25 फीसदी पर है, जो 12 अगस्त से प्रभावी है। बैंक की वेबसाइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि खुदरा ऋण योजना के तहत रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 9.25 फीसदी है। गौरतलब है कि RLLR 12 अगस्त को खोले गए या उसके बाद ही खातों के लिए लागू होती है। इसके अलावा जो लोग 12 अगस्त तक तीन साल पूरे कर चुके हैं, उन पर यह लागू होगा।

इन बैंकों ने किया Loan Costly
केनरा बैंक के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही HDFC bank ने ब्याज दर में 15 आधार अंक की वृद्धि की थी। उधर, ICICI Bank ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए 1 अगस्त को रेट में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी।
इस बैंक ने होम लोन घटाया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बढ़ते हुए के बीच होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है। इसमें होम लोन इंटरेस्ट रेट 10 बेसिस पॉइंट से 8.6 फीसदी घटकर 8.5 फीसदी रह गया है। वहीं कार लोन के लिए ब्याज दर 8.9 फीसद से घटाकर 8.7 फीसद कर दी गई है। ये घटी दरें 14 अगस्त से प्रभावी मानी जाएंगी।
यह भी पढ़े
राहुल गांधी का भारत मां की हत्या वाला बयान सही या गलत? सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा